मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 16 -- यूपी के आगरा में महादेव नगर (ताजगंज) से बुधवार को दिनदहाड़े एक बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची अपने बाबा के साथ घूमने निकली थी। बाबा पानी पी रहे थे। इस दौरान बच्ची थोड़ा आगे निकल गई। एक व्यक्ति उसे अपने साथ ले गया। बच्ची को ले जाने वाला कैमरे में कैद है। वह दूसरे समुदाय से है। इससे माहौल तनावपूर्ण है। मोहल्ले वालों ने ताजगंज थाने पर हंगामा किया। घटना दोपहर करीब एक बजे की है। कैलाश टॉकीज के पास कलारी वाली गली निवासी मोनू होटल कर्मी है। उसकी चार वर्षीय बेटी गोल्डी लापता है। एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि बालिका अपने बाबा के साथ शाहजहां गार्डन तक घूमने आई थी। बाबा पानी पीने लगे। इस दौरान बच्ची आगे बढ़ गई। यह भी पढ़ें- गोरखपुर में जूस विक्रेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावरों ने बनाया निशाना वह अपने घर...