देवघर, अगस्त 10 -- देवघर, प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर बाबा श्रृंगार मंदिर कारा परिसर मंडल कारा देवघर में 8 अगस्त शुक्रवार को पूर्वाह्न 9 बजे बाबा कक्ष में संकीर्तन प्रारंभ हुआ और 9 अगस्त शनिवार को पूर्वाह्न 9 बजे बाबा कक्ष में संकीर्तन का समापन हुआ। इसके साथ ही 9 अगस्त शनिवार को पूर्वाह्न 10 बजे बाबा श्रृंगार मंदिर में संकीर्तन प्रारंभ हुआ और उसी दिन अपराह्न 5 बजे बाबा बासुकीनाथ के लिए श्रृंगारी मुकुट प्रस्थान हुआ। जबकि एक श्रृंगार मुकुट बाबा वैद्यनाथ के लिए भी प्रस्थान हुआ। वहीं 10 अगस्त रविवार को बाबा श्रृंगार मंदिर में संकीर्तन का समापन हुआ। इस बात की जानकारी अध्यक्ष बाबा श्रृंगार समिति सह अधीक्षक मंडल कारा देवघर ने दी। वहीं श्रावण पूर्णिमा के दिन देवघर मंडल कारा में बाबा वैद्यनाथ एवं बाबा बास...