देवघर, जनवरी 1 -- देवघर,प्रतिनिधि। श्री श्याम भक्त देवघर द्वारा पिछले 10 वर्षों से प्रतिवर्ष नववर्ष की शुरुआत बाबा श्री श्याम के चरणों में निसान चढ़ा कर किया जा रहा है। इस क्रम में इस नववर्ष पर भी गुरुवार को श्रीश्याम भक्तों द्वारा बाबा श्री श्याम के चरणों में निसान चढ़ा कर नववर्ष की शुरुआत की गई। इसे लेकर 1 जनवरी 2026 गुरुवार को पूर्वाह्न 9 बजे धोबी टोला स्थित मारवाड़ी ब्राह्मण संघ से 121 की संख्या में निसान की पूजा आरती कर निसान यात्रा निकाली गई। यह निसान यात्रा मारवाड़ी ब्राह्मण संघ से निकलकर गंगा हरि लेने होते हुए ड्रोलिया रोड, आजाद चौक से टावर चौक, रॉय एंड कंपनी मोड़ होते हुए बजरंगी चौक होकर कास्टर टाउन अवस्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां श्रीश्याम भक्तों द्वारा बाबा श्रीश्याम को निसानअर्पण किया गया। इस दौरान श्रीश्याम भक्त गाजे-बा...