मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा श्याम का वार्षिक उत्सव अर्जी साॉवरे से का आयोजन 21 दिसंबर को दरभंगा रोड स्थित एक रिसॉर्ट में किया जाएगा। बुधवार को मिठनपुरा स्थित एक होटल सभागार में अर्जी सॉवरे से परिवार के गौतम शर्मा ने बताया कि बाबा के कीर्तन के आयोजन में बाबा की ज्योत एवं दिव्य शृंगार के साथ भजनों की अमृत वर्षा होगी। कार्यक्रम में राजस्थान से आ रही भजन प्रवाहिका रजनी, कोलकाता के रवि बेरीवाल, लखनऊ के पवन मिश्रा एवं कानपुर के राज रस्तोगी अपने सुमधुर भजनों से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे। वार्ता के दौरान गौतम, दिलीप, मनीष, चीकू, संतोष, रंजन, केशव, प्रकाश, मुकेश, गगन, हर्ष, विवेक, ऋषि, राजीव, प्रवीण आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी हर्ष शर्मा ने बताया कि श्री श्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन 20 दिसंबर...