सहारनपुर, नवम्बर 7 -- श्री श्याम परिवार द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन में श्रद्धालुजन बाबा के भजनों पर गुरुवार देर रात तक नाचते गाते रहे। पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने भी देर रात तक कीर्तन का आनन्द लूटा। शुरुआत गणेशादि पुजन से हुई। पूजन कार्य सचिन गोयल, कुलदीप सिंहल, सचिन बंसल, रजत अरोरा द्वारा सपरिवार की गई। झंडा पूजन महंत सुशील शर्मा व ज्योत प्रदीप गोयल अनीता गोयल द्वारा प्रज्जवलित की गई। गणेश वंदना सुधीर सिंघल व बालाजी वंदना शिवम् मितल ने की। अतिथि गायकों ज्योतिपाल मप्र, आशीष शर्मा ग्वालियर, किशोर वर्मा दिल्ली व दुर्गेश दिल्ली ने भजनों से बाबा को रिझाया। देर रात तक श्याम दीवाने कीर्तन की है रात बाबा थाने आज आना है, हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया, मै हारा हारा हारा तु हारे का सहारा, थाली भरकर लायों खिचड छोरी जाट की, खाटू बुला रहा है...