मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 'आओ श्याम आओ' कार्यक्रम की 19वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को पक्की सराय रोड स्थित नाथानी परिसर के प्रांगण में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा। कोलकाता से आये कलाकारों ने फूलों से बाबा श्याम का मनमोहक शृंगार किया गया। आचार्य हरि नारायण शुक्ला ने मुख्य यजमान चीकू नाथानी एवं ज्योति नाथानी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बाबा श्याम का ध्यान करवाकर ज्योत जगवाया और बाबा श्याम को छप्पण भोग भी लगाए गए। भोग के बाद भजन गायक सोहन अग्रवाल ने गणेश वंदना और श्याम भजनों से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। वहीं, श्याम जगत के भजन गायक कोलकता से आये कुमार दीपक और जयपुर से आये भजन प्रवाहक आयुष सोमानी ने अपने भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। 'मेरा श्याम आ जाता है मेरे सामने..., तू है दाता हम हैं भ...