मिर्जापुर, नवम्बर 4 -- मिर्जापुर। लोहंदी कला स्थित बाबा शेरनाथ के वार्षिक शृंगार के अवसर पर तीन गरीब कन्याओं का विवाह कराया गया। श्याम बाबू प्रजापति के देख में शादी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल विश्राम यादव ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। विजेता कसेरा नई बस्ती बथुआ का सुमीत कसेरा भटवा पोखरी से, प्रियंका प्रजापति कतवारू का पुरा का विकास प्रजापति चोरवा बारी एवं वैशाली कसेरा नई बस्ती बथुआ का कृष्णा कसेरा झावागढ़ से विवाह कराया गया। आयोजन समिति प्रमुख दिलीप सिंह गहरवार ने बताया कि समाज आज भी काफी पिछड़ा हुआ है, जिसके कारण लोगों के मन में दहेजरूपी दानव अपना स्थान बनाए हुए हैं। इस अभिशाप के कारण बहुत से निर्धन कन्याओं या लड़कों की शादी नहीं हो पा रही है, जिसके लिए समाज के विभिन्न वर्ग समय-समय पर अपना योगदान देते रहते ह...