मैनपुरी, अगस्त 30 -- किशनी। क्षेत्र के कुम्हौल स्थित बाबा शेगनाथ मंदिर पर पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार को लोगों ने बाबा के दर्शन किए और मंदिर परिसर में भक्ति का माहौल बना रहा। इस दिन मंदिर पर नेजा चढ़ाने वालों की लंबी कतार रही। श्रद्धालुओं ने करीब एक सैकड़ा से अधिक झंडे मंदिर पर चढ़ाए। भारी भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। मंदिर पहुंचने से पहले ही खाने-पीने की वस्तुओं, घरेलू सामान, मटके, मिट्टी के खिलौनों और पत्थर की वस्तुओं की सैकड़ों दुकानें सजी हुई थीं। श्रद्धालुओं को भारी भीड़ और गर्मी के कारण दर्शन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। घंटों की धक्का-मुक्की के बाद ही भक्त तीसरी मंजिल पर स्थापित बाबा शेगनाथ के दर्शन कर पाए। मंदिर के निचले हिस्से में बायगीर ढाक बजाने के लिए जमा हुए। दिल्ली से...