मुजफ्फर नगर, जून 17 -- छपार थाना क्षेत्र के कोलाहेडी-सिम्भालकी मार्ग पर बाबा व महकमा गैंग में एक दूसरे पर ताबडतोड फायरिंग की गयी। दोनों तरफ से डेढ दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग होने पर आसपास के गांवों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। पुलिस को मौके से एक क्षतिग्रस्त बाइक व चार खोके बरामद हुए है। पुलिस ने दोनों पक्षों के 11 नामजद व अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। क्षेत्र के गांव कोलाहेडी में सिम्भालकी मार्ग पर गत 14 जून को बाबा गैंग व महकमा गैंग के एक दर्जन से अधिक बाइक सवार बदमाशों के बीच फायरिंग हो गई। दोनों गैंगों के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी चल रही है। दोनों ओर से डेढ दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग हुई, जिससे आसपास का इलाका दहल उठा। दोनों गैंगों के बदमाश एक दूसरे पर फायरिग कर वहां से फरार हो गए। भागते समय बदमाश...