देवघर, जुलाई 30 -- श्रावण मास में बाबा भोले की नगरी में आस्था का मेला लगा है। लाखों श्रद्धालु बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण को सुल्तानगंज से कांवर यात्रा कर यहां पहुंच रहे हैं। ऐसे ही श्रद्धालुओं की भीड़ में बिहार के गया जिले का एक जोड़ा भी शामिल था। गया के परैया प्रखंड अंतर्गत सोलरा गांव निवासी सुनील कुमार दास और पत्नी सुमन कुमारी खास मनोकामना पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए बाबा दरबार पहुंचे थे। पिछले वर्ष सुनील अकेले बाबा वैद्यनाथ पर जल चढ़ाकर घर लौटे थे। इस बार गांव के कुछ लोगों ने सलाह दी थी कि पत्नी के साथ बाबा की आराधना करें, तो मनोकामना जल्दी पूर्ण होती है। उसी विश्वास के साथ पत्नी सुमन के साथ सुल्तानगंज से कांवर यात्रा की शुरूआत की। जल लेकर देवघर पहुंचे और तीसरी सोमवारी पर बाबा वैद्यनाथ को अर्पित भी कर दिया। मंगलवार सुबह शिवगंगा में स्न...