देवघर, जुलाई 17 -- देवघर/कार्यालय संवाददाता। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा वैद्यनाथ के दरबार कर्क संक्रांति के अवसर पर परंपरानुसार 'बिल्वपत्र प्रदर्शनी की शुरूआत हुई। संध्या बेला में ढोल-ढाक, ध्वजा -पताका के साथ अबीर-गुलाल उड़ाते हुए सभी दलों के लोग चांदी और स्टील के थाल में सजाकर बिल्वपत्र लेकर बाबा मंदिर पहुंचे। सभी दलों द्वारा निर्धारित समय में सर्वप्रथम बाबा वैद्यनाथ पर संध्याकाल में बिल्वपत्रों को अर्पित कर प्रदर्शनी के लिए अलग-अलग मंदिरों में सजायी गयी। बाबा मंदिर प्रांगण में बिल्वपत्र प्रदर्शनी कई दलों की ओर से लगायी जाती है। तीर्थ पुरोहित डॉ. मोतीलाल मिश्रा बताते हैं कि विश्व कल्याण की कामना लिए इस पवित्र परंपरा की शुरूआत ब्रह्मलीन ब्रह्मर्षि बम-बम बाबा ब्रह्मचारी जी महाराज ने की थी। परंपरा का निर्वाह तीर्थप...