देवघर, सितम्बर 11 -- देवघर। बाबा वैद्यनाथ मंदिर गर्भगृह में पूजा-अर्चना के दौरान में बुधवार को गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध कांवरिया की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के लक्खीसराय जिलांतर्गत सूर्यगढ़ा थाना के महादेवगढ़ निवासी केदार महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में वृद्ध कांवरिया गिर पड़े। मृतक के साथ आए कांवरियों ने बताया कि 12 सदस्यीय जत्थे में शामिल केदार अढ़ैया मेले में बाबाधाम पहुंचे थे। सभी सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर कांवर यात्रा कर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए आए थे। बुधवार दोपहर सभी कांवरिए जल चढ़ाने के लिए कतार में लगे थे। कतार में केदार महतो सबसे आगे थे। जैसे ही वह मंदिर के गर्भगृह पहुंचे, पूजा के क्रम में असहज होकर गिर पड़े। उसके बाद उनकी सांसें फूलने लगीं, स्थिति गंभीर हो गई। जानकारी होने पर ड...