देवघर, जनवरी 31 -- देवघर,प्रतिनिधि। एम्स देवघर में गुरुवार को तंबाकू नियंत्रण परियोजना के मुख्य निदेशक सह एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक प्रो.डॉ. सौरभ वार्ष्णेय द्वारा पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल कुमार व उपाध्यक्ष संजय मिश्रा के साथ एक बैठक की गयी। जिसमें मुख्य रूप से तंबाकू से लोगों को कैसे छुटकारा मिले इस पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बाबा वैद्यनाथ मंदिर एवं आसपास क्षेत्र के लोगों के बीच तंबाकू नियंत्रण को लेकर प्रचार प्रसार में तेजी लाना है। साथ ही लोगों को तंबाकू से होने वाले हानी के बारे में बताना है,एवं तंबाकू सेवन करने से कैंसर जैसी बीमारी होती है, जो जानलेवा होता है, इस विषय पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही पंडा धर्मरक्षिणी सभा द्वारा आने वाले दिनों में बाबा वैद्यनाथ मंदिर पर आश्र...