देवघर, जुलाई 13 -- देवघर, प्रतिनिधि। बाबा वैद्यनाथधाम पर जलार्पण करने आए एक श्रद्धालु की मौत संदेहास्पद परिस्थिति में शनिवार देर रात को हो गई। रविवार दोपहर लगभग एक बजे मृतक श्रद्धालु की पहचान छत्तीसगढ़ राज्य स्थित बिलासपुर जिले के तोरवा थाना अंतर्गत महलान लाल खदान गांव निवासी 40 वर्षीय सत्य सुंदर सेनापति के रूप में हुई है। मृतक सत्य सुंदर सेनापति अपने गांव के पांच अन्य साथियों के साथ कांवर यात्रा पर निकले थे। वे सभी लोग सुल्तानगंज से गंगा जल लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण के लिए रवाना हुए थे। रास्ते में सभी साथ-साथ चल रहे थे, लेकिन यात्रा के दौरान शुक्रवार शाम को वह बिछड़ गए। शनिवार रात करीब 9 बजे अंतिम बार सत्य सुंदर ने अपने साथियों से फोन पर संपर्क कर बताया कि वह देवघर पहुंच चुके हैं। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और उनसे क...