देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को भादो मेला- 2025 के सफल संचालन को लेकर तीर्थ-पुरोहित समाज के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो. सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा, उपाध्यक्ष संजय मिश्रा व पंडा समाज के प्रबुद्ध वर्ग ने श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा को लेकर अपनी बातें उपायुक्त के समक्ष रखी। इस दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने भादो मेला की तैयारियों पर चर्चा करते हुए पंडा समाज के सभी प्रतिनिधियों से मेला के सफल संचालन के लिए सहयोग की बात कही। बैठक के दौरान सभी के सहमति और सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगम जलार्पण को लेकर भादो मेला के दौरान स्पर्श पूजा की शु...