देवघर, अक्टूबर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बाबा वैद्यनाथ कल्याण कोष कमेटि की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि कोष के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के अलावा असहाय, गरीब, दिव्यांग एवं जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी एवं उनके बेहतरी के लिए कार्य किया जाएगा। साथ ही आवेदनों के चयनोपरांत उस पर मंदिर कमेटि के स्वीकृति के बाद इस कोष के माध्यम से जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी। इसी कड़ी में समिति से स्वीकृति के बाद बुधवार को व्होल बॉडी क्लर डॉपलर, अल्ट्रासाउंड मशीन, टेक्निकल स्पेसिफिकेशन, सर्जिकल ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप, सी-आर्म विथ फ्लैट पैनल डिटेक्टर आधुनिक उपकरण प्रदान करने की अन...