देवघर, अगस्त 28 -- देवघर प्रतिनिधि झारखंड उच्च न्यायालय में सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने बाबा वैद्यनाथधाम, देवघर के विकास कार्यों को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने स्वीकृत कॉरिडोर परियोजना को शीघ्र पूरा कराने, भ्रष्टाचार व राजनीतिक हस्तक्षेप रोकने तथा न्यायालय की निगरानी में उच्चस्तरीय समिति गठित करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि बाबा वैद्यनाथ धाम, देश के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष करोड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता और सुरक्षा की भारी कमी के कारण श्रद्धालुओं को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिक्र किया है कि राज्य सरकार ने लगभग 900 करोड़ रुपए की लागत से परियोजना स्वीकृत की है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही और गड़बड़ियों के कारण कार्य ठप पड़ा है। याचिका मे...