हल्द्वानी, मई 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। बाबा श्री विश्वनाथ और मां जगदिशिला की 26वीं वार्षिक 30 दिवसीय डोली यात्रा रविवार रात्रि को सत्यनारायण मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। यात्रा सुबह अल्मोड़ा स्थित डोल आश्रम से आरंभ होकर रात्रि विश्राम के लिए हल्द्वानी रुकी। मंदिर में भक्ति भावना से कार्यक्रम आयोजित किए गए। डोली जब मंदिर प्रांगण में पहुंची तो भक्तों के बीच घूमते हुए सबको आशीर्वाद दिया गया। इस यात्रा का संयोजन पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी कर रहे हैं। आयोजन संयोजक डॉ. केदार पलड़िया ने बताया यह यात्रा गढ़वाल-कुमाऊं की साझा धार्मिक परंपरा और सांस्कृतिक विरासत को एक नई ऊर्जा देने का प्रयास है। नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट और सतीश शर्मा ने पुष्पवर्षा कर डोली का अभिनंदन किया। यह यात्रा 5 जून को गंगा...