कन्नौज, अगस्त 2 -- कन्नौज। शहर के सिद्ध पीठ बाबा विश्वनाथ मंदिर से बीती रात दान पत्र गायब हो गया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई मंदिर पुजारी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इधर शाम को चोरी किया गया दान पत्र बरामद हो गया और पुजारी ने अपने शिकायत वापस ले ली। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव चौधरियापुर में स्थित सिद्ध पीठ बाबा विश्वनाथ मंदिर में शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ मौजूद थी। सुरक्षा के लिहाज से एक उपनिरीक्षक, दो आरक्षी समेत एक महिला आरक्षी को तैनात किया गया था। बावजूद इसके मध्य रात्रि के बाद अज्ञात चोरों ने बाबा विश्वनाथ मंदिर को निशाना बना दिया और मंदिर में लगा तकरीबन एक कुंतल वजन का दान पत्र चोरी कर लिया। घटना को बखूबी अंजाम देने के बाद कर वहां से दा...