वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर यात्रियों से धन उगाही और दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने बांसफाटक इलाके से सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित श्रद्धालुओं की ओर से शिकायत करने के बाद पुलिस हरकत में आई। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हुई पहचान के बाद सभी आरोपियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी गणेश जायसवाल (टेढ़ी नीम), अमन कुमार (सिंधौरा), कैलाशनाथ पांडेय (लहरतारा), रितेश पांडेय (बड़ी पियरी), वहीद अहमद (गोदौलिया), रामबली बिंद (भेलूपुर) और रवि पांडेय (जैतपुरा) को जेल भेज दिया गया। सभी की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच है। एसीपी (दशाश्वमेध) अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि कई दिनों से काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्...