टिहरी, मई 12 -- विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ बाजार में प्रथम बार बाबा विश्वनाथ जगदीशीला डोली यात्रा के पहुंचने पर व्यापारियों व क्षेत्र के स्थानीय लोगों ने डोली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। डोली सुकुटीयाणा बाजार मुख्य बाजार से होते हुए त्रंबकेश्वर शिव मंदिर पहुंची व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने डोली पर पुष्प फूल माला अर्पित कर भव्य स्वागत किया। मंदिर में डोली की पूजार्चना की गई। लोगों ने डोली से सुख शांति और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर डोली संयोजक पूर्व काबीना मिनिस्टर मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि यह 26 वीं डोली यात्रा विगत 8 मई से गंगा नगरी हरिद्वार से प्रारंभ हुई है और आज चौथे दिन पहली बार थत्यूड़ आगमन हुआ है। उन्होंने बताया कि डोली यात्रा का मुख्य उद्देश्य विश्व शांति व उत्तराखंड के चारों धाम सहित 1000 शक्तिपीठों का प्रचार-प्रसा...