बलिया, फरवरी 12 -- बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। बाबा बालेश्वर नाथ के विवाह उत्सव की तैयारी तेज हो गयी है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन महादेव की बरात निकलेगी। तिलक का कार्यक्रम पहले ही हो चुका है। अब मंदिर कमेटी विवाह की तैयारियों में जुटा है। इसी क्रम में मंदिर प्रबंध कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को काशी में बाबा विश्वनाथ के साथ ही मां अन्नपूर्णा, काल भैरव, संकटमोचन व दुर्गा कुंड जाकर शादी का न्यौता दिया। श्री बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी डब्ल्यू के साथ कमेटी के सुरेश, रिंकू आदि मंगलवार को काशी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने पतितपावनी में डूबकी लगाने के साथ ही मां गंगा को भी बाबा बालेश्वर नाथ के शुभ विवाह का निमंत्रण पत्र दिया। वहां से श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे। विधि-विधान से पूजा के बाद कार्ड सौंपा। बदले में वहां से...