आगरा, जून 28 -- पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय से रेलवे बोर्ड के लिए कासगंज से वाराणसी, रामनगर से उदयपुर समेत अन्य ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड के लिए भेजा गया है। इज्जत नगर के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने डीआरएम के लिए ट्रेनों के संचलन की तैयारियां करने के लिए कहा है। जिससे निकट भविष्य में इन ट्रेनों के संचलन का रास्ता साफ हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर मुख्यालय के द्वारा लखनऊ, इज्जत नगर व वाराणसी मंडल में लंबी दूरी की ट्रेनों के संचलन का प्रस्ताव गत 27 जून को रेलवे बोर्ड के लिए भेजा है। इनमें सबसे अधिक लंबी दूरी की नई ट्रेनें इज्जत नगर के लिए मिली हैं। इनमें कासगंज से वाराणसी त्रिसाप्ताहिक ट्रेन, रामनगर से उदयपुर सिटी द्विसाप्ताहिक ट्रेन, लालकुंआ से ओंखा व बांद्रा द्विसाप्ताहिक ट्रेनें शामिल हैं। मुख्य यात्र...