गाजियाबाद, मार्च 7 -- गाजियाबाद के ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य की शुरुआत हो चुकी है। पहले चरण में मुख्य द्वार और यात्री निवास का निर्माण होगा। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गुरुवार तड़के निर्माण कार्य शुरू हो गया। कार्यदायी संस्था ने प्रवेश द्वार के पिलर के लिए खुदाई शुरू कर दी। कॉरिडोर बनाने के लिए शासन की ओर से पर्यटन विभाग को छह करोड़ रुपये का बजट जारी किया जा चुका है। इस परियोजना के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने 6 करोड़ रुपये जारी किए थे। ऐतिहासिक दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर से गाजियाबाद की पूरे विश्व में पहचान बढ़ी है। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने दूधेश्वर नाथ कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया था। इस काम को आगे बढ़ाते हुए शासन ने पर्यटन विभाग को छह करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। योगी सरकार इस मंदिर को काशी विश्वनाथ ...