मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी,एक संवाददाता। शहर से लेकर गांव तक विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्साह का माहौल है। वर्कशॉप, सर्विस सेंटर व कारखानों में तैयारियां पूरी जोर-शोर से चल रही हैं। हर जगह साफ-सफाई और सजावट का काम अंतिम चरण में है। ऑटोमोबाइल गैरेज, लेथ मशीन संचालक,बढ़ई,लोहार और हार्डवेयर दुकानदार श्रद्धाभाव से पूजा की तैयारी में लगे हुए हैं। दुकानों और कार्यस्थलों को रंग-बिरंगी झालरों,फूलों और रोशनी से सजाया जा रहा है। वाहन मालिक भी अपने वाहनों की धुलाई और पॉलिश कर उन्हें पूजा के लिए तैयार कर रहे हैं। कई स्थानों पर वाहनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है ताकि विश्वकर्मा भगवान की आराधना पूरे उत्साह और भक्ति भाव से की जा सके। शहर के विभिन्न हिस्सों में बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्तिकार प्रतिमाओं को सजाने-संवार...