मैनपुरी, नवम्बर 5 -- काली नदी के किनारे बाबा लालपुरी की तपोस्थली समाधि पर कार्तिक की पूर्णिमा पर मेला का आयोजन हुआ। मेला में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया। मेला में जगह-जगह भंडारे आयोजित किए गए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीएम कुरावली नीरज द्विवेदी व थानाध्यक्ष आशीष दुबे पुलिस के बल के साथ मौजूद रहे। बाबा लालपुरी की तपोस्थली को लेकर क्षेत्र के लोगों की बाबा के प्रति गहरी आस्था है। मनौतियां पूरी होने पर श्रद्धालु बच्चों का मुंडन व नेजा चढ़ाते हैं। लोग काली नदी में डुबकी लगाकर प्रसाद भी वितरण करते हैं। बाबा की तपोस्थली भूमि पर जनपद के अलावा एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, अलीगढ़ व कायमगंज के श्रद्धालु पहुंचते हैं। मान्यता है कि बाबा भक्तों के रोग ठीक कर देते हैं। मेला में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। वहीं मह...