बलरामपुर, नवम्बर 10 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल दस दिवसीय प्रतियोगिता का महराजगंज कस्बे में सोमवार को शुभारंभ हुआ। इसमें देश व प्रदेश के दर्जनों पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन अयोध्याधाम से आए पहलवान बाबा लाड़ी ने रोमांचक मुकाबले में एक ही दांव में चंड़ीगढ़ के पहलवान सोनू को चित कर खूब तालियां बटोरी। दूसरे मुकाबले में देवा शरीफ के बाबा पठान ने शेरा पहलवान राजस्थान को पटकनी दी। पहलवानों के बीच रोमांचक कुश्ती ने लोगों का खूब मनोरंजन किया। कुश्ती दंग प्रतियोगिता का थाना प्रभारी संतोष कुमार तिवारी व विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रतिनिधि गणेश प्रसाद सोनी ने पहलवानों को माला पहनकर दंगल कुश्ती के अखाड़े में सम्मानित कर किया। सिवान, उत्तराखंड, राजस्थान, अयोध्या, बहराइच, देवा शरीफ के पहलवान ने हिस्सा लिया। देवा शरीफ के ...