मुजफ्फर नगर, जून 18 -- गांव कासमपुरा में गुरुद्वारा बाबा लक्खी शाह बंजारा सेवा समिति के तत्वावधान में साहिब श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी पर्व को समर्पित बाबा लक्खी शाह बंजारा की 345वीं पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में दिल्ली सिख प्रबंधक कमेटी के रागी भाई सरदार लाखन सिंह, हिमाचल के पावटा साहिब से आए रागी भाई अर्जुन सिंह परवाना, हरियाणा से आए सतनाम सिंह व रविंद्र सिहं, जोधपुर के चरण सिंह, जगजीत सिंह, हरप्रीत सिंह आदि ने प्रवचन किए। यूएसए से आए ज्ञानी महेश सिंह ने कहा कि राष्ट्र और समाज के प्रति अपने योगदान को हमेशा जीवंत रखना चाहिए। भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने कहा कि गुरु अर्जन देव और लक्खी शाह बंजारा की प्रेरणा और संदेश आज भी देश और समाज का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ड...