नई दिल्ली, फरवरी 18 -- योग गुरू बाबा रामदेव अपने स्वास्थ्य और फिटनेस को लेकर कितने सतर्क रहते हैं, वो हम सब जानते हैं। इस बीच बाबा रामदेव के अनोखे अंदाज ने सबको चौंका दिया है। बाबा रामदेव का घोड़े के साथ दौड़ लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है। रामदेव ने दौड़ ही नहीं लगाई, बल्कि घोड़े को भी पछाड़ दिया। हरिद्वार में हुए इस रोमांचक नजारे ने लोगों को बाबा की फिटनेस का कायल बना दिया है। बाबा रामदेव ने इस दौड़ के जरिए योग और स्वस्थ जीवनशैली की अहमियत को भी दर्शाया। मंगलवार को योगगुरु बाबा रामदेव का भी घोड़ा पछाड़ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अपने उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए उन्होंने पातंजलि में घोड़े के साथ दौड़ लगा उसे पछाड़कर अपने घोड़ा पछाड़ होने का दावा किया है। बताया गया कि योगगुरु शिलाजीत के प्रचार के दौरान इस वीडियो को बनाय...