नई दिल्ली, फरवरी 19 -- योग गुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन को अपनी X प्रोफाइल से ब्लॉक कर दिया है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब ब्रायन जॉनसन ने रामदेव के एंटी-एजिंग दावों पर सवाल उठाए। बाबा रामदेव ने ऐसा वीजियो पोस्ट किया था, जिस पर अमेरिकी कारोबारी ने सवाल उठाए। चलिए, मामला जानते हैं... मंगलवार को रामदेव ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह घोड़े के साथ दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने दावा किया कि पतंजलि के कुछ उत्पादों के सेवन से व्यक्ति इतना ताकतवर बन सकता है, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता पा सकता है और एंटी-एजिंग के लाभ ले सकता है। बाबा रामदेव ने लिखा, "घोड़े की तरह तेज दौड़ने की ताकत, मजबूत इम्युनिटी, एंटी-एजिंग और पावर चाहिए तो स्वर्ण शिलाजीत एवं इम्यूनोग्रिट गोल्ड खाइए।" बता दें कि स्व...