मुजफ्फरनगर, मई 3 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को आयोजित हुई जन आक्रोश रैली में भाकियू नेता राकेश टिकैत के साथ धक्की-मुक्की की गई। शनिवार को भाकियू ने मुजफ्फरनगर में महापंचायत का ऐलान किया। इसमें टिकैत के साथ घटी घटना का विरोध भी किया गया। महापंचायत में भाकियू कार्यकर्ताओं के अलावा सपा सांसद इकरा हसन भी पहुंची। इकरान हसन ने भी राकेश टिकैत के साथ हुई अभद्रता का विरोध किया। पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए इकरा हसन ने कहा, आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई है उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा, बाबा राकेश टिकैत का जिन लोगों ने पगड़ी उछालकर और उनके साथ धक्का-मुक्की करके अपमान किया है, वह भी किसी आतंकी से कम नहीं है। वह इसका पूरी तरह से विरोध करती हैं।क्या है पूरा मामला कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध म...