दुमका, जनवरी 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी प्रखंड के जोग धरा में अवस्थित प्रसिद्ध योगेश्वरनाथ शिवमंदिर प्रांगण में मंदिर प्रबंधन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी बसंत पंचमी पर भोलेनाथ के तिलकोत्सव और मंदिर में विकास कार्यों को लेकर समीक्षा की गई। मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य व यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी तिलकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा। मंदिर के पुजारी गौतम झा ने बाबा योगेश्वरनाथ के तिलकोत्सव कार्यक्रम को भव्यतापूर्वक कराने की बात कही। तिलकोत्सव को लेकर प्रबंधन समिति के सदस्यों से सहयोग राशि एकत्रित करने का भी निर्णय लिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से मंदिर के पुजारी गौतम झा, दुर्योधन राय, अर्जुन राय, सीताराम राय, ...