मेरठ, जनवरी 14 -- दौराल। भगवानपुर गांव स्थित जय बाबा मोहनराम धाम में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को माता शीतला की अखंड ज्योति स्थापित की गई। अखंड ज्योति मीरापुर, बतरेहडा से पैदल चलकर भगवानपुर बाबा मोहनराम धाम पहुंची। बीर सिंह सैनी, मुन्ना लाल ने विधि विधान से ज्योति स्थापित कराई। इस दौरान कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बीर सिंह ने बताया कि सवा महीने तक ज्योति स्थापित रहेगी। समाजसेवी पुरुषोत्तम उपाध्याय ने अखंड ज्योति लाने वाले श्रद्धालुओं को शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस दौरान टिंकू, योगेंद्र, अभिजीत, रोहित, विपिन, अभिषेक, सत्यवीर, मुन्नी, सुखवीरी, अंजली, गुड्डी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...