सहारनपुर, जून 16 -- नागल। बाबा मोतीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में नट समुदाय के लोगों ने भलस्वा ईसापुर में गांव के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली। कार्यक्रम में गांव के अलावा दूसरे जनपदों से ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों से नट समुदाय के लोगों ने कार्यक्रम में आकर शिरकत की। शनिवार को गांव के मंदिर में स्थापित बाबा मोतीराम की मूर्ति समेत पूरे परिसर की सफाई आदि कर बाबा की पूजा अर्चना की। बाहर से आए लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा मोतीराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा वें हमारे समाज द्वारा दिखाई जाने वाली कलाओं के मुख्य सूत्रधार थे। उनके द्वारा प्रतिपादित नियम ही हमारे समाज में प्रचलित हैं। ओम प्रकाश ओमी, दीपक राणा और नटबादी समुदाय के प्रधान राजकुमार ने कहा कि ...