गया, जून 4 -- शेरघाटी के मौलानाचक कस्बे में बाबा मोटर्स के परिवहन यार्ड में बिक्री के लिए खड़ी 10 से अधिक भारी गाड़ियों के चेसिस-इंजिन नंबर और दूसरे कल-पुर्जे में पंचिंग व हेरफेर की गई है। पुलिस के साथ की गई तकनीकी विशेषज्ञों की जांच में बुधवार को यह सामने आया है। बड़े पैमाने पर चोरी की गाड़ियों की खरीद-बिक्री किए जाने की शिकायत पर 2 जून की शाम से पुलिस ने बाबा मोटर्स के कारोबारी स्थल और परिवहन यार्ड को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि गड़बड़ियां सामने आने के साथ ही आमस थाने की पुलिस को तहरीर तैयार कर इस गिरोह में शामिल मो. जफर और उसके भाइयों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है। परिवहन यार्ड के बाद बाबा मोटर्स के कारोबारी स्थल की भी पड़...