नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है। उन्हें स्क्रीन किरदारों की वजह से पसंद किया जाता है। लेकिन असल जिंदगी में भी एक्टर एक शानदार पर्सनालिटी हैं। इस बारे में उनके ससुर मशहूर लेखक तरुण कुमार भादुड़ी ने बताया था। उन्होंने अमिताभ से पहली मुलाकात और बेटी जया बच्चन की शादी के बारे में बात की थी। इस शादी के बाद भादुड़ी और बच्चन परिवार को करीब आने का भी मौका मिला था।अमिताभ से पहली मुलाकात तरुण कुमार भादुड़ी ने बताया था कि उनकी अमिताभ से पहली मुलाकात 1972 की एक रात को हुई थी। उस समय अमिताभ, जया को पसंद करने लगे थे। उन्होंने याद करते हुए कहा था कि जया के जुहू बीच वाले फ्लैट के बाहर एक लंबा, दुबला-पतला नौजवान रेशमी कुर्ता और लुंगी पहने खड़ा था। जब वो आगे बढ़ा, तो उसने बड़े आदर के साथ उनके पैर छुए और ...