गोपालगंज, जुलाई 4 -- हथुआ, एक संवाददाता। गोपलगंज जिले के हथुआ अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध सूफी संत माधवालाल बाबा की मजार पर गुरुवार को आयोजित उर्स मेले में श्रद्धा और आस्था का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला। मेले में गोपालगंज के कोने-कोने के अलावा सीवान, पूर्वी चंपारण,पश्चिमी चंपारण, यूपी, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हजारों की संख्या में जायरीनों ने शिरकत की। श्रद्धालुओं ने मजार पर नेयाज-फातिहा पढ़ने के साथ चादरपोशी कर मन्नतें मांगी। माना जाता है कि बाबा माधवालाल के दरबार में मांगी गई मन्नतें जरूर पूरी होती हैं। यही वजह है कि इस उर्स मेले में न सिर्फ मुस्लिम समाज के लोग आते हैं, बल्कि बड़ी संख्या में हिंदू परिवार भी शामिल होते हैं। परिवार सहित पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर अमन-चैन की दुआ मांगी। वर्षों से यह मेला सांप्र...