बहराइच, जून 28 -- 96.70 लाख रुपए का भेजा गया डीपीआर,स्वीकृति मिलने इंतजार लंबे समय से लोग मंदिर के विकास की कर रहे थे मांग नानपारा, संवाददाता। नानपारा नगर स्थित ऐतिहासिक बाबा माधव दास मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य होगा। वंदन योजना के अंतर्गत प्रस्तावित इस विकास कार्य के लिए लगभग 96 लाख 70 हजार रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई है। वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद कार्य प्रारंभ किया जाएगा । उपजिलाधिकारी लालधर यादव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी नगर पालिका परिषद नानपारा के अधिशासी अधिकारी रंग बहादुर से प्राप्त की। उन्होंने बताया कि यह मंदिर क्षेत्र के लोगों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। सौंदर्यीकरण के बाद श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण मिलेगा। उन्होंने बत...