सीवान, जुलाई 26 -- सिसवन। प्रखंड के मेंहदार स्थित बाबा महेंद्र नाथ धाम पर सावन के पवित्र महीने के शुक्रवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर अपने आराध्य की पूजा की और उनकी कृपा की कामना की। बाबा महेंद्रनाथ धाम पर सावन के प्रत्येक शुक्रवार को विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...