मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा सोमवार को शाकुंतलम कॉलोनी आवास विकास में एक किसान गोष्ठी का आयोजन कर किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत जयंती मनाई गई। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेंद्र सिंह मलिक व संचालन नगराध्यक्ष शहजाद राव ने किया गया। भाकियू अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी धर्मेन्द्र मलिक ने भारत सरकार किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत को भारत रत्न देने की मांग की। बाबा राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि टिकैत ने सभी खाप को एकजुट कर उनके सहयोग से किसानों की समस्याओ को सभी सरकार को बताने का कार्य किया। किसानों के अंदर अपनी बात कहने का हौसला बना है। उन्होंने देश में बड़े किसान आंदोलन की जरूरत है जो नीति निर्धारण में हस्ताक्षेप रखता हो। गोष्ठी में शहजाद राव, दुष्यंत मलिक,नौशाद मलिक, अरमान,शाह...