मेरठ, अक्टूबर 7 -- किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की सोमवार को जयंती धूमधाम से मनाई गई। मुख्य कार्यक्रम सिसौली मुजफ्फरनगर स्थित भाकियू मुख्यालय किसान भवन में हुआ। मेरठ से भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के साथ दर्जनों किसान भूनी टोल प्लाजा पर इकट्ठा होकर सिसौली के लिए रवाना हुए और वहां जाकर बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि दी। किसानों ने वहां लगे रक्तदान शिविर में रक्तदान भी किया और बाबा के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। किसानों ने गन्ना मूल्य बकाया भुगतान, सहकारी समिति, सिंचाई विभाग, तहसीलों में भ्रष्टाचार आदि समस्याओं को लेकर 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय का घेराव का ऐलान किया। सिसौली जाने वाले किसानों में सतबीर सिंह, विनेश प्रधान, वीरेंद्र, कृष्णपाल, विनोद, मोनू, लोकेश चिंदौड़ी, भोपाल, बंटू, अंकित, सुनील, सत्ते, पवन, रह...