उज्जैन, जुलाई 21 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का डमरू बजाते हुए वीडियो सामने आया है। उज्जैन में बाबा महाकाल की भव्य शोभा यात्रा में शामिल हुए सीएम यादव ने जमकर डमरू बजाया। उनके साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद रहे। यात्रा के दौरान विजयवर्गीय भी मुख्यमंत्री का कदम से कदम साथ देते हुए मंजीरा बजाते हुए नजर आए। महाकाल की सवारी में शामिल हुए सीएम यादव और अन्य लोग भक्ति में झूमते हुए नजर आए। सवारी के दौरान सीएम यादव ने झूम झूमकर डमरू बजाया। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी जोश और उत्साह के साथ मंजीरा बजाते नजर आए। साथ-साथ चल रहे श्रद्धालुओं ने जमकर भगवान के नारे लगाए।सीएम यादव ने एक्स पर शेयर की तस्वीरें सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवारी की तस्वीरें भी साझा कीं। यादव ने एक्स पर लिखा, भगवान शिव की आराधना के पवित्र श्रावण मास के ...