आगरा, जुलाई 19 -- आस्था भक्त मंडल की ओर से शनिवार को बाबा महाकाल की पालकी यात्रा और आमंत्रण यात्रा निकाली गई। आकर्षक झांकियों के बीच बैंडबाजों की धुन पर चलते भजन हर श्रद्धालु को झूमने पर मजबूर कर रहे थे। कार्यक्रम शुभारंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महंत योगेश पुरी ने आरती कर किया। मनःकामेश्वरनाथ महादेव मंदिर रावतपाड़ा चौराहे से शुरू हुयी यात्रा में तीन झांकी और बाबा महाकाल की पालकी आकर्षण का मुख्य केंद्र थी। यात्रा रावतपाड़ा से शुरू होकर, जौहरी बाजार, चिम्मन चौराहा, कचहरी घाट, बेलनगंज चौराह होती हुयी नाहटा भवन बेलनगंज तिकोनिया पर समाप्त हुयी। बाबा महाकाल की जगह-जगह आरती कर और पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। नाहटा भवन पर बाबा महाकाल की 108 दीपकों से महाआरती की गई। भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक राजू भगत, दीपक ख...