बिहारशरीफ, मई 12 -- बाबा महतो साहेब महोत्सव में उमड़ रहा आस्था का जनसैलाब दूर-दूर से दर्शन-पूजन के लिए पहुंच रहे हैं लोग दुधिया रोशनी से जगमग कर रहा महोत्सव क्षेत्र बच्चों के मनोरंजन के लिए लगाये गये हैं कई तरह के झूले फोटो महोत्सव : बाबा नरपतमल महतो साहेब मेला महोत्सव में लोगों की भीड़। शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। घाटकुसुम्भा में शुरू पांच दिवसीय बाबा नरपतमल महतो साहेब मेला महोत्सव में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। बाबा महतो साहब के दर्शन पूजन के लिए गदबदिया, अकरपुर, सुजाबलपुर, ऐजनी, सहरा-बटौरा, बाऊघाट, लखीसराय के अलावा दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन के लिए तारामाची, ड्रैगन, समेत कई तरह के झूले लगाये गये हैं। रंग-बिरंगी लाइटों से पूजा मेला क्षेत्र जगमग कर रहा है। कमेटी के लोग महोत्सव को यादगार बनाने में जुटे हैं।...