भागलपुर, अगस्त 10 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के बाबा मनसकामना नाथ मंदिर में सावन माह की पूर्णिमा के दिन आस्था और श्रद्धा का अद्भुत नजारा देखने को मिला। शनिवार शाम आठ बजे मंदिर परिसर में विशेष शृंगार पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजन से पूर्व भगवान भोलेनाथ की मंगल आरती की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, पुष्प और चंदन से बाबा का भव्य शृंगार किया। शृंगार के पश्चात भोलेनाथ को मिठाइयों का भोग अर्पित किया गया। घोषी टोला निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि सावन माह में बाबा मनसकामना नाथ के दरबार में हाजिरी लगाना जीवन को सुख, शांति और कल्याण से भर देता है। मंदिर प्रबंधन की ओर से पूजा बड़े भक्ति भाव के साथ संपन्न कराई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...