बिहारशरीफ, जुलाई 10 -- बाबा मणिराम के दरबार में सात दिवसीय लंगोट मेला शुरू डीएम और एसपी ने चढ़ाया पहला लंगोट, सुख-समृद्धि की कामना गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल है 700 साल पुरानी परंपरा लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की है उम्मीद फोटो: डीएम लंगोट: बाबा मणिराम की समाधि पर गुरुवार को लंगोट अर्पित करते डीएम कुंदन कुमार, एसपी भारत सोनी व अन्य अधिकारी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। शहर के बाबा मणिराम के अखाड़ा पर सात दिवसीय लंगोट मेला गुरुवार से शुरू हो गया। बाबा मणिराम के जयघोष से पूरा शहर गूंज उठा। सात दिनों तक बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहेंगी। लंगोट चढ़ा मुरादें मांगने दूर-दूर से भक्तजन पहुंचने लगे हैं। मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से यहां पूजा-अर्चना करते हैं, उनकी मनोवांछित मनोकामनाएं जरूरी पूरी होती हैं। सदियों पुरानी परंपरा ...