बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- बाबा मणिराम के दरबार में लंगोट चढ़ाने की तैयारी शुरू, उमड़ेगी लाखों की भीड़ जिला प्रशासन द्वारा लंगोट चढ़ाने से होगी मेले की शुरुआत पहली बार बनारस के पंडित करेंगे गंगा आरती, मुख्यमंत्री भी हो सकते हैं शामिल 10 से 17 जुलाई तक चलेगा लंगोट मेला फोटो: मणिराम: बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम का भव्य मंदिर। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता/प्रशांत कुमार। शहर के दक्षिण में पंचाने नदी के तट पर स्थित बाबा मणिराम अखाड़ा एक बार फिर आस्था के महाकुंभ के लिए तैयार हो रहा है। 10 से 17 जुलाई तक चलने वाले इस ऐतिहासिक लंगोट मेले को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। मंदिर परिसर की लिपाई-पुताई से लेकर झूले और दुकानें सजने लगी हैं। यह मेला सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि 700 साल से भी अधिक पुरानी उस आस्था का प्रतीक है, जिसके दरबार से कहा जाता है कि कोई ...