बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- बाबा मणिराम की समाधि पर मंत्री श्रवण कुमार ने चढ़ाया लंगोट राज्य की समृद्धि, अमन-चैन और भाईचारे का मांगा आशीर्वाद बोले- बाबा नीतीश जी को ताकत दें,ताकि बना सकें और बेहतर बिहार फोटो: श्रवन लंगोट: बिहारशरीफ स्थित बाबा मणिराम की समाधि पर रविवार को लंगोट अर्पित करते ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। लंगोट मेले के चौथे दिन रविवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बाबा मणिराम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। उन्होंने बाबा की समाधि पर पूजा-अर्चना कर लंगोट अर्पित किया। राज्य की तरक्की, अमन-चैन और भाईचारे के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा के आशीर्वाद से ही बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है। कहा कि हम हर साल बाबा से आशीर्वाद लेने आते हैं। ताकि, राज्य में समृद्धि हो, हमारे बिहार के ...