सहरसा, अगस्त 18 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। दिन-प्रतिदिन बढ़ती श्रद्धालु संख्या और भव्य आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बाबा मटेश्वर धाम अब कोसी अंचल ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का आस्था व पर्यटन का केंद्र बन चुका है। अनुमंडल का प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर धाम कांठो मंदिर रविवार को भक्तिमयी माहौल में गूंज उठा। ऐतिहासिक 216 फीट विशाल मानव कांवड़ यात्रा जब हजारों कांवरियों के कंधों पर सवार होकर बाबा दरबार पहुंचा, तो श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अनुपम नजारा देख हर कोई भाव-विभोर हो उठा। मुंगेर जिले के छर्रा पट्टी गंगा घाट से पवित्र जल लेकर कांवरियों ने बाबा मटेश्वर का भव्य जलाभिषेक किया। मंदिर प्रांगण में घंटों तक "बोल बम, हर-हर महादेव" के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे। उमड़ा जनसैलाब, साक्षी बने लाखों श्रद्धालु: इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए स...