सहरसा, जुलाई 14 -- सिमरी बख्तियारपुर। श्रावण मास की प्रथम सोमवारी से पहले, जब श्रद्धालु सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के प्रसिद्ध बाबा मटेश्वर के दरबार की ओर कदम बढ़ाते हैं, तो उनके बीच एक चेहरा ऐसा भी होता है, जो न केवल अपने लिए बल्कि सैकड़ों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए चलता है, भाई शिवेंद्र पोद्दार। साल 1997 से लेकर आज तक, शिवेंद्र पोद्दार हर वर्ष डाक बम सेवा में पूरी तन्मयता से जुड़े रहते हैं। उनका लक्ष्य केवल बाबा को जल चढ़ाना नहीं, बल्कि हर कांवरिया को बाबा के चरणों तक सकुशल पहुँचाना भी है। गर्मी, बारिश, थकान या दर्द कोई भी बाधा उनके अटूट श्रद्धा और सेवा भावना को रोक नहीं सकी। बाबा मटेश्वर के प्रति उनका यह समर्पण, निष्ठा और निःस्वार्थ सेवा भाव आज के युग में सच्चे भक्त की पहचान बन चुका है। शिवेंद्र जी न केवल एक श्रद्धालु हैं, बल्कि युवाओं क...